जालौन में शोहदों के डर से किशोरी ने छत से कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, अवैध सम्बंध बनाने का बना रहे थे दबाव

जालौन : जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में शोहदों से परेशान एक नाबालिग किशोरी ने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। छत से कूदी किशोरी को परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पीड़ित किशोरी के परिजनों ने कस्बे के ही दो शोहदों पर घर मे घुसकर जबरन अवैध संबंध बनाने का दबाब डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। वही तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले का है जहां पीड़िता की माँ ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 1 जुलाई की है। शाम करीब बजे जब वह अपनी पुत्रियों के साथ घर पर थी तभी मुहल्ला प्रताप नगर निवासी मुहम्मद इंजमाम राईन व आशिक राईन पुत्रगण अजीज उर्फ मुदे राईन घर मे घुस आए और अश्लील हरकत करते हुए अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाब बनाने लगे। जब इसका विरोध पुत्रियों ने किया तो सोशल मीडिया पर बीडीओ वायरल करने की धमकी देने लगे। जिस पर पुत्रियों ने उक्त को रोका तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देने लगे जबकि मैं और मेरी पुत्रियां उक्त लोगों को जानती भी नहीं है और यह भी नहीं पता कि उनके द्वारा किस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है। दोनो युवको के डर से उसकी नावालिग पुत्री ने छत से कूंदकर जीबन लीला समाप्त करने की भी कोशिश की। उक्त लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और आशिक राईन पर कई आपराधिक मुकद्दमें दर्ज हैं शिकायत कर्ता ने उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप