विद्यालय विलय के खिलाफ बीआरसी सभागार शाहाबाद में शिक्षक और एसएमसी अध्यक्षों का जोरदार विरोध

शाहाबाद(हरदोई)। विद्यालय विलय के विरोध में बीआरसी सभागार शाहाबाद में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक शाहाबाद के तत्वाधान बुधवार दिनांक 02 जुलाई को एस एम सी अध्यक्ष व शिक्षकों की बैठक सम्पन हुई। बैठक में शिक्षकों और एस एम सी अध्यक्षों ने विद्यालय विलय के शासनादेश का विरोध कर जोरदार प्रदर्शन किया और इस संबंध में आगे की रणनीति पर चर्चा की।

बतातें चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का विलय कराने की तैयारी में है। इनमें पढ़ने वाले बच्चों का समायोजन नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में किया जाएगा। इसके साथ ही यहां तैनात शिक्षक, प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक समेत शिक्षामित्रों का भी समायोजन होगा। यूपी सरकार के 50 या इससे कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को दूसरे विद्यालय में विलय करने संबंधी आदेश को लेकर शिक्षकों में आक्रोश का भाव है।

बैठक को सम्बोधित करते तहसील प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय मर्ज होने से गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे! ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि विद्यालय विलय के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे और इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। विद्यालय मर्ज होने पर गरीब घर के ग्रामीण बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे दूर-दूर तक पैदल जाने में असमर्थ होंगे और माता पिता भी छोटे बच्चों को दूर भेजने में डरेंगे। बालिका शिक्षा भी प्रभावित होगी।

संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहित त्रिपाठी ने कहा वेसिकविद्यालयों को खतम करने का सरकार षड्यंत्र रच रही है।हर वर्ष विद्यालय मर्ज किये जाते रहेंगे। उपाध्यक्ष विनय कुमार गांव में अध्यापकों के आने से बच्चे प्रेरित होते है।और असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय विलय के फैसले से प्रभावित होने वाले छात्रों और अभिभावकों के साथ मिलकर इस मुद्दे का विरोध करेंगे। बैठक का संचालन संगठन के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया।

इस अवसर पर शंकुल प्रभारी गुलशन सिंह, ब्लॉक मंत्री विजय कुमार, संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहित त्रिपाठी मंत्री अभिषेक निषाद, सौरभ अग्रवाल,मंजू देवी,नसरीन, उदयराज, अभिषेक,सोमवीर, वीरेंद्र भारती सचिन ,दिलीप, विपिन, सुन्दर लाल, क्षत्रपाल,विकास पाल,संजय तिवारी, अनुराग,प्रदीप,महेश राम भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप