नाथ नगर के नौडीहवा टोला में जलभराव से ग्रामीण परेशान, मुख्य मार्ग बना तालाब

चौक बाजार,महराजगंज : मिठौरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा नाथ नगर के नौडीहवा टोला में शिव मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या सामने आई है। बरसात के कारण इस सड़क पर इतना पानी भर गया है कि लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। यह मार्ग न केवल ग्रामीणों के दैनिक आवागमन का प्रमुख साधन है,बल्कि यह बच्चों के स्कूल, किसानों के खेत और बाजार आने जाने का मुख्य रास्ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है,लेकिन आज तक किसी


जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हर बार बरसात में सड़क तालाब बन जाती है, जिससे ग्रामीणों को घुटनों तक पानी पार करके निकलना पड़ता है। इससे कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में शामिल सुभाष चंद,अभिषेक,संतोष साहनी,राहुल यादव,सुग्रीम चौहान,रविंदर चौहान,सुग्रीम साहनी,हरिश्चंद्र,परशुराम साहनी,ओमप्रकाश साहनी आदि लोगों ने कहा कि अगर शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत और उचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे गांव स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


स्थानीय प्रशासन की चुप्पी चिंता का विषय

शिव मंदिर जैसे पवित्र स्थल के पास इतनी दुर्दशा होना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। इस मार्ग से न सिर्फ आम ग्रामीण गुजरते हैं बल्कि धार्मिक यात्राएं और आयोजन भी होते हैं। फिर भी अब तक न तो कोई जल निकासी की समुचित व्यवस्था ही की गई और न ही सड़क निर्माण कार्य कराया गया। जिले पर बैठे


जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों का कहना हैं कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ग्रामीण मजबूर होकर धरना-प्रदर्शन और प्रशासनिक घेराव करने को बाध्य हो जायेगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप