राजस्व विभाग की टीम ने चकरोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

कासगंज। जनपद कासगंज की राजस्व विभाग की टीम ने मय सोरों कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के महमूदपुर पुख्ता गांव में चकरोड़ की जमीन पर ग्रामीणों के द्वारा किए गए कब्जे की शिकायत मिलने पर जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का मामला सामने आया है।
आपको बता दे जनपद कासगंज के सोरों ब्लॉक के गाँव महमूदपुर पुख्ता के कुछ ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी कि गांव के कुछ किसानों ने 5 मीटर चौड़ा और 500 मीटर लंबा चकरोड अपने खेत में मिलाकर उस पर कब्जा कर रखा है और ग्रामीणों को इस रोड से निकलने में दिक्कत होती हैं, जानकारी मिलते ही कासगंज एसडीएम संजीव कुमार के निर्देश पर तहसीलदार एवं कानूनगो राजस्व टीम व कोतवाली सोरों प्रभारी मय फोर्स के गाँव गांव महमूदपुर पुख्ता पहुंची, और राजस्व विभाग की टीम ने ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन की मदद से जमीन की पैमाइश कराई और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करने का कार्य कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप