
मीरजापुर। जिले के अदलहाट थाना अंतर्गत कमालपुर गांव में जावेद अख्तर उर्फ डब्बू पुत्र मोहम्मद नईम (उम्र करीब 40 वर्ष) ने बेड शीट को चाकू से काटकर उसी के सहारे पंखे की कुण्डी से लटककर आत्महत्या कर ली। बुधवार की रात करीब 1 बजे घर के अन्दर से कुछ गिरने की आवाज हुई, तभी मृतक की मां ने कमरे के पास जाकर मृतक से पूछा कि क्या आवाज कर रहा है, तो मृतक ने कहा कि कोई बात नहीं है। लेकिन मां ने कुछ गड़बड़ होने की आशंका को देखते हुए अपने देवर शोहराब अली को बुलाकर ले आई। तब तक मृतक ने बेडशीट के टुकड़े को रस्सी बनाकर लटककर आत्महत्या कर ली थी। खिड़की से स्वजनों ने देखा, तो मृतक लटका हुआ था। तुरन्त नरायनपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतक के तीसरे नम्बर के भाई आमीर अली के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर भेज दिया है। मृतक 5 भाई और तीन बहनों में सबसे बड़े थे। घर के पास में ही मृतक के पिता का ईंट भट्ठा है, जिसका देखरेख मृतक करते थे। मृतक अपने ससुराल से खाना खाकर लगभग 9 बजे रात्रि में अपने घर वापस आया। ऐसा घर वाले बता रहे हैं।