ग्राम रक्सा में महिला के घर में बारिश के पानी से हुआ जलभराव, अनाज, चावल व घर के इस्तेमाल की चीज़ें बर्बाद

झांसी : जनपद झांसी के ग्राम रक्सा में लाली देवी राजपूत ने बताया कि सोमवार व मंगलवार की रात में हुई बारिश के कारण उनके घर में करीब दो फीट से ज्यादा पानी भर गया जिससे घर में रखे आटा, गेहूं, चावल, पापड़ इत्यादि चीज़ें बर्बाद हो गई एवं घर के सभी कमरों में पानी भर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे घर नदी में तब्दील हो गया हो। लाली देवी ने बताया कि उनके पति का 2 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। घर में एक बेटे की मृत्यु हो चुकी है उक्त लड़के की पत्नी व तीन छोटे छोटे बच्चे भी उक्त घर में ही रहते है। एक बेटी विकलांग है व एक बेटा दिमाग से कमजोर है। सभी के पालन पोषण की जिम्मेदारी लाली देवी पर ही है। लेकिन जलभराव से घर में रखे सभी खाने पीने की चीज़ें नष्ट हो गई है अब परिवार के लोगों को एक एक रोटी के लिए उनको मोहताज होना पड़ रहा है। लाली देवी ने बताया कि उनके घर के पीछे एक नाला था लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई जा रही दुकानों के कारण उक्त नाला टूट गया जिस कारण पानी दीवाल से अपना रास्ता बनाकर घर में घुस गया। लाली देवी ने बताया कि पिछले हफ्ते भी उनके घर में पानी भरा था। लाली देवी ने ग्राम प्रधान, रक्सा पुलिस व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पति की मृत्यु के बाद घर चलाने हेतु कोई स्थाई काम ना होने के कारण परिवार भुखमरी की कगार पर है। ग्राम प्रधान रक्सा राजेंद्र सिंह राजपूत से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त महिला के घर के पीछे कोई नाला नहीं था और जो दुकान बनाई जा रही है वह ग्राम पंचायत की निधि से ठेका पर बनाई जा रही है। उक्त महिला का घर काफी नीचे बना है जिस कारण उक्त मकान में पानी का भराव हो रहा है। लाली देवी ने गुहार लगाई कि शासन प्रशासन गंभीरता से इस समस्या का निराकरण करे जिससे दोबारा उसके घर में जल भराव ना हो और उसकी आर्थिक सहायता भी की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप