गुजविप्रौवि हिसार के कोर्स रोजगारपरक : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

विद्यार्थियों व उद्योगों की मांग के अनुरूप डिजाइन किए गए हैं नए कोर्स : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
गुजविप्रौवि में दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा में दाखिलों की आवेदन प्रक्रिया शुरु
इस वर्ष प्रदेशभर में शिक्षा केन्द्र खोल रहा है गुजविप्रौवि
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया पत्रकार वार्ता को संबोधित

हिसार . गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर इस वर्ष काफी उत्साह है। विश्वविद्यालय ने नियमित तथा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम के कोर्सों में वृद्धि की है। पुराने कोर्सों के साथ-साथ नए कोर्स भी विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप और रोजगारपरक हैं। बुधवार से विश्वविद्यालय में दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) के माध्यम दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में उन्होंने नए कोर्सों तथा अन्य संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 2023-24 में विश्वविद्यालय के सीडीओई की आय 9.04 करोड़ थी, जो कि 2024-25 में बढ़कर 10.73 करोड़ रूपये हो गई है। नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है, क्योंकि विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र अब पूरे प्रदेश में होंगे। विश्वविद्यालय ने 15 अध्ययन केन्द्रों की स्थापना कर दी है जबकि कुछ और अध्ययन केन्द्र स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विश्वविद्यालय के सीडीओई के कोर्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं। पिछले दो वर्षों में 96 अफगान विद्यार्थियों ने भी विदेश मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गई (e-VBAB) नेटवर्क परियोजना के तहत दाखिला लिया। सीडीआई के तहत वर्ष 2021 में केवल 09 ओडीएल कार्यक्रम थे और अब 11 ओडीएल कार्यक्रम हैं। वर्ष 2021 में केवल 02 ऑनलाइन कार्यक्रम थे जिनकी संख्या अब 08 हो गई है। वर्ष 2021 में एक भी एक-वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम नहीं था और अब 14 डिप्लोमा कार्यक्रम हैं। वर्ष 2023 में 17 लघु अवधि कार्यक्रम थे और अब 32 लघु अवधि कार्यक्रम हैं। वर्ष 2021 में 02 एमओयू थे, जो कि अब 04 हो गए हैं। वर्ष 2021 में मार्केटिंग चैनल पार्टनर एक भी नहीं था, अब 15 मार्केटिंग चैनल पार्टनर हैं। इस वर्ष हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय के 95 नियमित कोर्सों में लगभग 13000 आवेदन आए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बीए-बीएड व बीएससी-बीएड कोर्सों में भी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कोर्सों में दाखिले के लिए प्रथम काउंसलिंग 18 जुलाई को है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रति विदेशी विद्यार्थियों का रूझान बढ़ा है। विदेशी विद्यार्थियों के लगभग 100 आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुके हैं। इनमें अफगानिस्तान, इथोपिया, नेपाल व श्रीलंका आदि के विद्यार्थी शामिल हैं। विश्वविद्यालय में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट हुई हैं। 20 से अधिक पेटेंट प्रकाशित हुए हैं। विश्वविद्यालय का स्कोपस पब्लिकेशन 55000 तक पहुंच चुका है, जबकि साइटेशन 135000 हो चुका है। विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्स 134 है, जो हरियाणा में सर्वाधिक है। विश्वविद्यालय का पब्लिक प्रसप्शन भी तेजी से बढ़ा है। पेरामेडिकल कोर्सिज के दाखिले भी विश्वविद्यालय इस वर्ष करेगा। विश्वविद्यालय के कोर्सों से विद्यार्थियों के लिए नौकरियों व स्वयं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा व सीडीओई के निदेशक प्रो. खुजान सिंह उपस्थित रहे।

सीडीओई के अंतर्गत कार्यक्रम :
स्नातक कार्यक्रम (ओपन और दूरस्थ शिक्षा माध्यम) :
बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए.)
बी.ए. इन मास कम्युनिकेशन
बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम)-ऑनलाइन माध्यम में भी उपलब्ध
स्नातकोत्तर कार्यक्रम (ओडीएल और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध)
एम.ए. इन हिंदी
एम.ए. इन इंग्लिश
एम.ए. इन मास कम्युनिकेशन (लेटरल एंट्री सहित)
एम.एससी. इन मैथमेटिक्स
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (एमसीए)
मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.कॉम)
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)

एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम
कंप्यूटर एप्लीकेशन, मार्गदर्शन और परामर्श, श्रीमद्भगवद्गीता, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स, सप्लाई चेन एनालिटिक्स, फाइनेंशियल मार्केट, बैंकिंग और फाइनेंस, इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी, फूड क्वालिटी एश्योरेंस, सॉलिड हैजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण शिक्षा के लिए गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के आध्यात्मिक उपदेश व वीडियो फिल्म प्रोडक्शन सहित विशिष्ट डिप्लोमा की एक विस्तृत श्रृंखला।

शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन जॉब-ओरिएंटेड सर्टिफिकेट कोर्सेज
हरियाणा नॉलेज कॉपोर्रेशन लिमिटेड के सहयोग से 32 शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान किए गए हैं। इन्हें गुजविप्रौवि हिसार द्वारा वैल्यू-एडेड और स्किल एन्हांसमेंट कोर्सेज के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के लिए आदर्श हैं, जिनमें आईटी एप्लीकेशन (जैसे प्रोग्रामिंग, ग्राफिक और वेब डिजाइनिंग), कम्युनिकेशन और सॉफ्ट स्किल्स, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बैंकिंग, रिटेल मैनेजमेंट, डिजिटल फ्रीलांसिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

विस्तारित छात्र शिक्षण सहायता केंद्र/अध्ययन केंद्र
दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों को और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए, सीडीओई ने हरियाणा भर में 15 अधिकृत छात्र शिक्षण सहायता केंद्र/अध्ययन केंद्र स्थापित किए हैं और अन्य 12 केंद्र शीघ्र ही स्थापित किए जाएंगे। अभी तक के संचालित हमारे तीन शिक्षा केंद्र महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज, बालसमंद, हिसार, गुरु द्रोणाचार्य गर्ल्ज कॉलेज, मंडी आदमपुर, हिसार तथा ओडीएम कॉलेज फॉर विमेन मुकलान, हिसार हैं।

इसके अलावा 2 जुलाई 2025 से नए शिक्षण केन्द्र जिनमें
ई5 कॉलेज फॉर विमेन, गढ़ी हांसी, डीजीपी डिग्री कॉलेज, सेक्टर 34 गुरुग्राम, एसएस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज तिगांव, (फरीदाबाद), जेएनएल कॉलेज सेक्टर 16 ए फरीदाबाद, सीआर किसान कॉलेज, जींद, केएम कॉलेज आॅफ एजुकेशन, भिवानी, गवर्नमेंट विमेन कॉलेज, सिरसा, वैश्य कॉलेज, भिवानी, जनता विद्या मंदिर गणपत राय रासीवासिया कॉलेज, चरखी दादरी, डॉ बी आर अम्बेडकर गवर्नमेंट कॉलेज, जगदीशपुरा (कैथल), चै. मणि राम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय, मीठी सुरेरां, ऐलनाबाद (सिरसा), राजकीय महाविद्यालय, महम (रोहतक), गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय(पलवल), छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज (हिसार) और मनोहर मेमोरियल कॉलेज, फतेहाबाद में संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा सोमनी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, (रेवाड़ी), दयानंद कॉलेज, (हिसार), राजकीय महाविद्यालय, (बरवाला), राजकीय महाविद्यालय, सिधरावली, (गुरुग्राम), आर्य पी.जी. कॉलेज, (पानीपत), राजकीय महिला महाविद्यालय, (महेंद्रगढ़), महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय, (मंडी डबवाली), एशिया पैसिफिक इंस्टीट्यूट आॅफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एसडी इंडिया, फरीदपुर रोड, (पानीपत), सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, (हांसी), आदर्श महिला महाविद्यालय, (भिवानी) में शिक्षा केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल ऑनलाइन पोर्टल 2 जुलाई, 2025 से www.gjust.ac.in पर लाइव होगा।
इन कोर्सों में दाखिले में आवेदन की अंतिम तिथि 06 जुलाई है :

एमटेक प्रोग्राम्स:
एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक जियो-इंफोर्मेटिक्स, एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग व एमटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी।

एमफार्म प्रोग्राम्स:
एमफार्म फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, एमफार्म फार्मास्युटिक्स, एमफार्म फार्माकोलॉजी व एमफार्म फार्माकोगनोसी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप