पनियरा में असलहा लेकर वायरल हुआ फोटो, भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई पर उठे सवाल

पनियरा, महाराजगंज। पनियरा विधान सभा में भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति की असलहे के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल क्या हुई कि मामला चर्चे में आ गया। वायरल फोटो भाजपा मंडल अध्यक्ष पनियरा के भाई का है। जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।
वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष पनियरा उमेश प्रजापति का कहना है कि मेरा फोटो नहीं है। मेरे मझले भाई का है।‌ वह भी असलहे के साथ एडीट किया गया है। यह मेरे विरोधियों की साज़िश है। मुझे बदनाम करने के लिए। फोटो चार साल पुरानी है। गांव की राजनीति को लेकर कुछ लोग ऐसी घिनौनी हरकत कर रहे हैं। वायरल फोटो के बाद अभी हाल में नव नियुक्त हुए मण्डल अध्यक्ष सुर्खियों में आ गए । जगह – जगह चर्चा होने लगी कि यह फोटो कबकी है। हाथ मे जो असलहा दिख रहा है वह असलहा कहाँ से मिला और किसका है ? सच्चाई जो भी हो मामला जांच का विषय है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग