Maharajganj : असलहा के साथ रील बनाकर वायरल करने वाले दो युवक गिरफ्तार

महारजगंज : महराजगंज जनपद में सोशल मीडिया पर अवैध असलहों के साथ रील बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना महराजगंज के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोनौली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के सोनौली पुलिस ने ग्राम जारा पोखरा के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक 0.22 बोर की अवैध रिवॉल्वर बरामद हुई है। गिरफ्तार हुए युवक की पहचान मोहम्मद आरिफ, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 1, अम्बेडकर नगर, थाना सोनौली व सुदीप साहनी, उम्र 18 वर्ष, निवासी सेमरहना, थाना बरगदवा के रूप में हुई। वही पुलिस ने उनके खिलाफ थाना सोनौली में मुकदमा संख्या 66/2025, धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक बृजभान यादव, अरविंद कुमार और कांस्टेबल अभिमन्यू सिंह व विशाल सिंह शामिल रहे। वही
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जनता से अपील की है कि वे अवैध हथियारों का प्रदर्शन या सोशल मीडिया पर उनकी नुमाइश से बचें। ऐसी हरकतें न सिर्फ अपराध हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप