महराजगंज : 295 स्कूलों में 50 से कम नामांकन, 114 परिषदीय विद्यालयों को किया जाएगा पेयर

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर महराजगंज जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से करीब 114 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, यह ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं जहां पर 50 से कम नामांकित बच्चों की संख्या है,ऐसे में अब इन परिषदीय विद्यालयों को प्रथम चरण में बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने बताया शासन से मिले निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा 295 परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जिसमें बच्चों का नामांकन 50 से कम है ऐसे में प्रथम चरण में करीब 114 परिषदीय विद्यालयों को बंद कर डेढ़ किलोमीटर की परिधि के पड़ने वाले दूसरे परिषदीय विद्यालय से विलय कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिन परिषदीय विद्यालयों को बंद किया जा रहा है वहां पर पढ़ने वाले शिक्षक और अध्यनरत छात्र-छात्राओं को धीरे-धीरे पास के परिषदीय विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बताया जुलाई के पहले दिन से ही कार्यवाही शुरू हो गई है जिसमें प्राथमिक विद्यालय जहां 50 से कम बच्चों की उपस्थिति है उन्हें अधिक नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय या कंपोजिट विद्यालय है जहां छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अधिकहै वहां मर्ज किया जाना शुरू कर दिया गया है और आने वाले समय में धीरे-धीरे 50 से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की कार्यवाही जारी रहेगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप