एसओ शैलेंद्र सिंह और एसओ योगेंद्र सिंह ने बदमाशों के पैर में मारी गोली

  • पुलिस मुठभेड़ में पचीस हजार का इनामियां सहित तीन बदमाशों को लगी गोली
  • दो दिन पूर्व कूड़ालंबी गांव में चाचा भतीजा पर किया था जानलेवा हमला
  • पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे थे बदमाश
  • 36 घंटे में पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

खानपुर गाजीपुर। खानपुर पुलिस व सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दो दिन पूर्व कूड़ालंबी गांव में चाचा भतीजा के ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले बाइक सवार पचीस हजार का इनामियां सहित तीन शातिर बदमाश बूढीपुर मोड़ के पास मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गये। तीनों घायलों का उपचार खानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन तमंचा, तीन खोखा कारतूस, पांच जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ पोखरा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट आ रहे थे । पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम को धक्का मारने का प्रयास करते हुए बिहारीगंज डगरा की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष खानपुर शैलेंद्र सिंह बदमाशों का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए प्रभारी सैदपुर योगेंद्र सिंह को भी सूचना दिया। सैदपुर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह मय टीम को लेकर बदमाशों की घेराबंदी करने लगे। बूढीपुर मोड़ पर बदमाश चारों तरफ से अपने को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने अपने को बचाते हुए फायरिंग करने लगी। गोली तीनो बदमाशों के पैरो में लगी। गोली लगते ही तीनों बदमाश घायल हो गये। पुलिस ने बदमशों को गिरफ्तार कर उपचार सीएचसी खानपुर में कराया। पुलिस के पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम कूड़ालंबी गांव निवासी पचीस हजार का इनामियां अविनाश यादव, जौनपुर के चंदवक थाना के नरकटा निवासी विकास उर्फ करिया यादव तथा खानपुर के कैथवलियां निवासी देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान बताया । खानपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकडे गये बदमाशों पर कई मुकदमें दर्ज है। बदमाशों की तलाश काफी दिनों से हो रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप