एक करोड़ बीस लाख की क़ीमत का ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बरामद,घर में चल रहा था अवैध कारोबार

लखनऊ। काकोरी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान ऑक्सीटोसिन प्रतिबंधित इंजेक्शन की बड़ी ख़ेप बरामद की है। यह खेल आरोपियों के द्वारा घर से संचालित हो रहा था। आरोपियों के पास से बरामद ऑक्सीटोसिन इंजेक्शनों की कीमत 1 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। संयुक्त टीम ने संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई में खगेश्वर सीतापुर,अवधेश पाल पुत्र निवासी पारा लखनऊ अनमोल लखनऊ को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए की क़ीमत का ऑक्सीटॉसिन बरामद हुआ है।

आरोपियों के खिलाफ काकोरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं बरामद प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन का सैंपल लेकर खाद एवं औषधि प्रशासन ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप