
गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान आए एक और शर्मसार करने वाले मामले ने सुर्खियां बटोरी हैं। इससे पहले टॉयलेट शीट पर बैठे-बैठे जुड़ने का वीडियो वायरल हुआ था, अब एक वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना का वीडियो सामने आया है जिसमें वह वर्चुअल सुनवाई के दौरान बियर का मग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
यह मामला सोशल मीडिया पर 26 जून को वायरल हुई क्लिप के माध्यम से सामने आया है, जिसमें भास्कर तन्ना फोन पर बात कर रहे हैं और उनके हाथ में बियर का मग भी दिख रहा है। इस हरकत पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। गुजरात हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता की वर्चुअल सुनवाई में गैर-उचित व्यवहार को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना को न्यायालय की गरिमा का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया है और उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की है। साथ ही, कोर्ट ने उनकी वर्चुअल उपस्थिति पर फिलहाल रोक लगाने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि वरिष्ठ अधिवक्ता की उपाधि पर पुनर्विचार किया जाए और इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश को जानकारी दी जाए, जो आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाएंगे।
गुजरात हाईकोर्ट ने इस घटना पर अपनी गहरी चिंता भी व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा है कि इस तरह के व्यवहार से जूनियर वकीलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
भास्कर तन्ना गुजरात के जाने-माने वकील हैं, जिन्होंने पिछले चार दशक से वकालत की है और अहमदाबाद में अपनी लॉ फर्म “एसोसिएट्स” के नाम से कार्यरत हैं। वह गुजरात के ज्यूडिशरी और कानूनी जगत में एक प्रतिष्ठित नाम हैं।
इस मामले पर अभी तक गुजरात बार एसोसिएशन का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। भास्कर तन्ना और उनके टीम ने भी इस वीडियो को लेकर कोई मीडिया स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।