बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर सियासी संग्राम तेज, सुखबीर बोले – पंजाब में अघोषित आपातकाल

मोहाली/मजीठा। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी और पुलिस रिमांड ने पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी है। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए मजीठिया को मंगलवार को विजिलेंस टीम ने हाई सिक्योरिटी के बीच मजीठा स्थित उनके आवास और पत्नी विधायक गनीव कौर के कार्यालय ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान दफ्तर को सील कर दिया गया, जबकि विधायक गनीव को भी दफ्तर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

सियासत गरमाई: सुखबीर बादल को गुरुद्वारा जाने से रोका

मजीठिया की पेशी के दौरान मोहाली में अंब साहिब गुरुद्वारा पहुंचे अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने गुरुद्वारे के बाहर रोक दिया। इस दौरान एसपी मनप्रीत के साथ तीखी बहस भी देखने को मिली। सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि “पंजाब पुलिस अरविंद केजरीवाल के इशारे पर काम कर रही है” और उन्हें गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने से रोका गया, जो लोकतंत्र और आस्था का अपमान है।

धरना और गिरफ्तारी, पंजाब में सख्त सुरक्षा प्रबंध

  • मोहाली के विभिन्न इलाकों में अकाली कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
  • पंजाब के कई हिस्सों में वरिष्ठ अकाली नेताओं के घरों के बाहर पुलिस तैनात
  • ब्यास पुल और अन्य प्रवेश मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी, वाहनों की सघन जांच
  • पुलिस और कार्यकर्ताओं में कई जगह धक्कामुक्की, धरना-प्रदर्शन जारी

विजिलेंस की कार्रवाई: मजीठिया के दफ्तर से दस्तावेज जब्त

विजिलेंस टीम ने बिक्रम मजीठिया के कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कंप्यूटर, दस्तावेज आदि जब्त किए। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में हो रही है। साथ ही हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली व यूपी में भी जांच चल रही है।

हाईकोर्ट में दी चुनौती, रिमांड आदेश को बताया अवैध

बिक्रम मजीठिया ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी और रिमांड आदेश को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि उन्हें गिरफ्तारी से पहले अवैध हिरासत में रखा गया, गिरफ्तारी के समय नियमों का पालन नहीं हुआ और मजिस्ट्रेट ने रिमांड देने के स्पष्ट कारण नहीं बताए

गनीव कौर का आरोप: बिना कोर्ट ऑर्डर दफ्तर में घुसी विजिलेंस टीम

विधायक गनीव कौर ने पुलिस और विजिलेंस पर निशाना साधते हुए कहा:

“मुझे अपने ही दफ्तर में नहीं जाने दिया गया। टीम के पास कोई कोर्ट ऑर्डर नहीं था। ये सिर्फ राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।”

सुखबीर बादल का हमला: ‘AAP सरकार तानाशाह, हम नहीं डरेंगे’

सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा:

“पंजाब में अघोषित आपातकाल लागू हो गया है। मजीठिया के समर्थन से घबराकर सरकार दमन पर उतर आई है। लेकिन हम डरने वाले नहीं। यह लड़ाई जनाधिकारों की है।”

NDPS की एक धारा लगाकर दिखाएं – मजीठिया के वकील की खुली चुनौती

मजीठिया के वकील दमनवीर सिंह सोबती ने सोशल मीडिया के जरिए डीजीपी, विजिलेंस चीफ और एजी पंजाब को चुनौती दी है कि:

“अगर हिम्मत है तो इस केस में एक भी एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा लगाकर दिखाएं।”

नजरें हाईकोर्ट की सुनवाई और रिमांड पर टिकीं

बिक्रम मजीठिया का रिमांड बुधवार को खत्म हो रहा है। विजिलेंस टीम अब रिमांड बढ़ाने की तैयारी में है और नए सबूत व दस्तावेज इकट्ठा कर रही है। उधर हाईकोर्ट की संभावित सुनवाई इस केस की दिशा तय कर सकती है।

ये भी पढ़े – हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, बोले – पार्टी सर्वोपरि है, अनुशासन ही पहचान है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप