बस्ती : एक बाप को भ्रष्टाचार की शिकायत करना पड़ा भारी, ग्राम प्रधान के परिजनों ने नाबालिग बेटे को मारी गोली

दुबौलिया, बस्ती। ग्रामपंचायत में हुए विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत करना एक बाप को भारी पड़ गया उसके इकलौते नाबालिग बेटे की गोली मारी कर हत्या कर दी गयी।

दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के पेठिया लश्करी ग्रामपंचायत में ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से लाखों रुपये गबन की शिकायत लोकायुक्त एवं जिलाधिकारी से होने पर दुबौलिया थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी संतोष यादव पुत्र हृदय राम यादव को जान से मारने के लिए प्रधान के परिजन घेराबंदी में लगे थे । पिछले जून माह में हर्रैया तहसील परिसर में शिकायत कर्ता संतोष यादव को प्रधान पक्ष के कुछ लोगों ने मारने का प्रयास किया था जिसकी तहरीर हरैया थाने पर दिया गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके पहले शिकायतकर्ता के फूस की झोपड़ी जिसमें पैंसठ बोरा गेहूं भूसे में रखा था जलाकर राख कर दिया गया था, जिसकी तहरीर दुबौलिया थाने पर दी गई ‌थी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। ग्राम प्रधान के विरुद्ध जांच चल रही है जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधान और पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है पिछले सप्ताह शिकायत कर्ता संतोष यादव ने मंडलायुक्त को भी शिकायत पत्र दिया था।

शिकायत कर्ता संतोष यादव ने सोलह जून को पुलिस अधीक्षक सहित डीजीपी को पत्र भेजकर ग्रामप्रधान से अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की थी लेकिन प्रधान पक्ष जान के पीछे पड़ा था जिसका नतीजा है कि एक जुलाई को रात 11 बजे दरवाजे पर सो रहे नाबालिग बेटे अशोक यादव को गोली मार दी गई ।आनन फानन में परिजन मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले गये लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिये जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

नियामतपुर में गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। रात में ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सी ओ सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ मौके पर पहुंच कर पूरी जानकारी हासिल किये। मृतक के बाबा हृदय राम यादव की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप