पाकिस्तानी टीम को लगा बड़ा झटका, एक साथ कई सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, कराना पड़ेगा ऑपरेशन

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर और टी20 उपकप्तान शादाब खान कंधे की गंभीर चोट के चलते तीन महीनों तक मैदान से बाहर रहेंगे। इससे पाकिस्तान की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम को इस दौरान बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ सीरीज के अलावा एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है।

कंधे की सर्जरी के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे शादाब

शादाब खान को लंबे समय से दाएं कंधे में परेशानी हो रही थी। मेडिकल टीम की सलाह पर वे अब इंग्लैंड में सर्जरी करवाएंगे। डॉक्टर्स का मानना है कि उन्हें पूरी तरह फिट होकर मैदान में लौटने में कम से कम तीन महीने का वक्त लगेगा। इस कारण वे बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो चुके हैं और एशिया कप में भी उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

उपकप्तानी के लिए मोहम्मद हैरिस सबसे आगे

शादाब की गैरमौजूदगी में टी20 टीम की उपकप्तानी का दायित्व युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस को सौंपा जा सकता है। 24 वर्षीय हैरिस पहले भी पाकिस्तान ए, द शाहीन्स और घरेलू क्रिकेट में नेतृत्व की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकता है।

कब और कहां खेलेगी पाकिस्तान टीम?

पाकिस्तान टीम 8 जुलाई से कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत करेगी।
इसके बाद 16 जुलाई को टीम बांग्लादेश रवाना होगी, जहां 20, 22 और 24 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस भी चिंता का विषय

शादाब खान के अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर भी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में टीम में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है। सलमान मिर्जा, जिन्होंने हाल ही में पीएसएल 10 में 4 मैचों में 9 विकेट झटके, चयन के दावेदार माने जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप