
झांसी। मंगलवार की रात समथर कस्बे में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को ठप कर दिया। आकाशीय बिजली सीधे समथर पावर हाउस पर रखी मशीनों पर गिरी, जिससे साकिन आउटगोइंग मशीन बुरी तरह झुलस गई और अन्य मशीनों की वायरिंग भी जलकर खाक हो गई।
बारिश के चलते 11 केवी लाइन में भी फॉल्ट आ गया, जिससे समथर टाउन समेत आसपास के गांव अंधेरे में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया और मशीनों की मरम्मत व फॉल्ट ठीक कराने के निर्देश दिए।

लगभग 10 घंटे तक विद्युत कर्मचारी और अधिकारी लगातार प्रयास करते रहे। खराब हुई वायरिंग को बदला गया और 33 केवी लाइन की पेट्रोलिंग कर फॉल्ट को ठीक किया गया। अंततः बुधवार की सुबह समथर टाउन की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।
विद्युत विभाग के एसडीओ हिमांशु यादव ने जानकारी देते हुए बताया,”आकाशीय बिजली गिरने से समथर में 11 केवी फीडर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। साकिन फीडर में फॉल्ट के कारण करीब एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रहेगी। कर्मचारियों की टीम पूरी तरह से मरम्मत कार्य में लगी हुई है और जल्द ही वहां भी आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रातभर बिजली न होने से लोग परेशान रहे। हालांकि विभाग की तत्परता और कर्मचारियों की मेहनत से सुबह होते-होते समथर कस्बे में बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी गई।