आरोपी के शरीर पर मिले पीड़िता के नाखूनों के निशान, कोलकाता गैंगरेप में पुलिस बोली- मनोजीत ने वाइस प्रिंसिपल को किया था फोन

Kolkata Gang Rape Case : कोलकाता गैंगरेप मामले में पुलिस ने कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। इस जघन्य अपराध के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए हैं, जो पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ संघर्ष का संकेत हैं। साथ ही, पुलिस को एक मेडिकल शॉप का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है, जिसमें आरोपी जैब अहमद को पीड़िता के लिए इनहेलर खरीदते हुए देखा जा सकता है।

मामले के संबंध में पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपी मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर नाखूनों से खरोंच के निशान ताजा हैं, जो यह दर्शाते हैं कि पीड़िता ने हमले के दौरान काफी संघर्ष किया। डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट में भी आरोपी के शरीर पर खरोंचों और काटने के निशानों की पुष्टि की गई है।

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल नयना चटर्जी से अपराध के अगले ही दिन मोनोजीत के नंबर से कॉल आया था, जिस पर दोनों के बीच बातचीत हुई। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने वाइस प्रिंसिपल से दो बार पूछताछ की। अब पुलिस इस बातचीत के हर पहलू की छानबीन कर रही है।

वहीं, कॉलेज परिसर के सीसीटीवी फूटेज में पीड़िता को आरोपी द्वारा परिसर में घसीटते हुए देखा गया है। यह फुटेज पुलिस को मामले की सच्चाई समझने में मदद कर रहा है।

पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है, जिसमें आरोपी जैब अहमद को पीड़िता के लिए इनहेलर खरीदते हुए देखा गया है। आरोपियों में से जैब अहमद ने इनहेलर लाने के लिए फार्मेसी से संपर्क किया था। फार्मेसी मालिक के अनुसार, जैब ने आधा भुगतान नकद और शेष भुगतान UPI के जरिए करने की इच्छा जाहिर की थी। बाद में उसने पूरा भुगतान ऑनलाइन किया।

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि इनहेलर लाने के बाद उसकी हालत कुछ हद तक बेहतर हो गई थी, लेकिन इसके बाद आरोपियों ने उसे फिर से प्रताड़ित किया।

पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग