टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की भारतीय प्लेयर ने की बराबरी, बल्ले और गेंद के दम पर कर दिया कमाल

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की, और इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं युवा ऑलराउंडर अमनजोत कौर, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।

टीम इंडिया इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। शुरुआती दोनों टी20 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं। पहले मैच में जहां श्री चरणी चमकी थीं, वहीं दूसरे मुकाबले में अमनजोत कौर का जलवा देखने को मिला। इस मैच में अमनजोत ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक विराट कोहली के नाम था।

विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

दूसरे टी20 में अमनजोत कौर ने नाबाद 63 रनों की तूफानी पारी खेली और गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया। इस प्रदर्शन के साथ वह भारतीय क्रिकेट इतिहास की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच में

  • 60+ रन बनाए हों, और
  • कम से कम एक विकेट भी लिया हो।

इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में किया था, जब उन्होंने नाबाद 78 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था। अमनजोत को भी इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

अमनजोत कौर का इंटरनेशनल सफर अब तक

  • टी20 इंटरनेशनल
    • मैच: 14
    • पारियां: 9
    • रन: 155
    • औसत: 38.75
    • विकेट: 6
  • वनडे इंटरनेशनल
    • मैच: 8
    • रन: 155
    • विकेट: 12

अमनजोत की खासियत यह है कि वह दाएं हाथ की बल्लेबाज होने के साथ-साथ मध्यम गति की तेज गेंदबाज भी हैं, यानी वह पूरी तरह से एक परिपक्व ऑलराउंडर के रूप में उभर रही हैं।

क्यों है ये प्रदर्शन खास?

  • विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी करना किसी भी युवा के लिए बड़ी बात है।
  • अमनजोत का यह प्रदर्शन टीम को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत दिलाने में निर्णायक रहा।
  • भारत को अब महिला क्रिकेट में एक ऐसा ऑलराउंडर मिल गया है, जो मैच का रुख अकेले पलट सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप