
झाँसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वार्ड नंबर-8 में भर्ती एक मरीज ने टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन महीने से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे मरीज की हालत में कुछ दिन से सुधार था, लेकिन अचानक इस दर्दनाक घटना ने परिजनों और अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मूल रूप से मोंठ थाना क्षेत्र के अमरा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय आनन्द दास पुत्र विशाल सिंह गुर्जर, करीब तीन महीने से मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। बताया गया कि वह महाकुंभ स्नान के लिए गया था, जहां से लौटते वक्त चित्रकूट स्टेशन पर वह बदहवास हालत में मिला। परिजनों ने आनन्द को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जांच में सामने आया कि वह फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है।
भाई के बाहर जाते ही उठाया खौफनाक कदम
मंगलवार को मरीज की देखरेख कर रहा बड़ा भाई सोनू कुछ देर के लिए खाना खाने अस्पताल परिसर के बाहर चला गया। इसी दौरान लगभग 3:30 बजे वार्ड में मौजूद मरीजों के तीमारदारों ने सूचना दी कि आनन्द ने वार्ड नंबर-8 के शौचालय में गमछे से फांसी लगा ली है। आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई।
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आनन्द की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी
सीएमएस चिकित्सकों ने बताया कि मरीज पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से भी परेशान नजर आ रहा था और अजीब-अजीब बातें कर रहा था। संभावना है कि बीमारी और मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। हालांकि, हाल ही में उसकी हालत में थोड़ा सुधार भी देखने को मिला था।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों में मचा कोहराम
आनन्द की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भाई सोनू ने बताया कि पिछले 3-4 दिन से आनन्द की हालत में सुधार था, वह वार्ड में टहलने भी लगा था, लेकिन खाना नहीं खा रहा था। उसे उम्मीद नहीं थी कि भाई इस तरह अचानक दुनिया छोड़ देगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
झाँसी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं।