हरदोई : संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, स्वच्छता व स्वास्थ्य का संदेश लेकर निकली जागरूकता रैली

शाहाबाद, हरदोई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया सहित अन्य संचारी रोगों के प्रति आमजन को जागरूक करना तथा स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना था।

रैली का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रवीण दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और तख्तियाँ लेकर विभिन्न नारों के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली के दौरान “साफ-सफाई अपनाएं, संचारी रोगों को दूर भगाएं!” जैसे नारे गूंजते रहे।

इस अवसर पर बीसीपीएम सुहेल अहमद, बीएमसी अभय सिंह, बीएचडब्ल्यू/IO शाश्वत त्रिवेदी, एआरओ रूपेश वर्मा, आशा संगिनी और बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। अभियान द्वारा जनमानस को यह संदेश देना है कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है,और छोटे-छोटे प्रयासों से ही हम बड़ी बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग