
Israel vs Iran : गाजा पट्टी में सैन्य अभियान तेज होने के बीच इजरायल के अधिकारियों और वाशिंगटन में संघर्ष विराम पर बातचीत जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इजरायल ने 60 दिन के युद्ध विराम को अंतिम रूप देने के लिए शर्तों पर सहमति जताई है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि उनके प्रतिनिधियों ने गाजा के मामले में इजरायली अधिकारियों के साथ लंबी और उत्पादक बैठक की। साथ ही, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अमेरिका ने मध्य पूर्व में स्थिरता लाने के उद्देश्य से इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।
ट्रंप ने अग्रसर होकर ईरान समर्थित हमास उग्रवादियों से आग्रह किया कि वे गाजा में इजरायल के साथ 60 दिन के युद्ध विराम के अंतिम प्रस्ताव पर सहमत हों। यह प्रस्ताव कतर और मिस्र के मध्यस्थ अधिकारियों द्वारा पेश किया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि वह आशावान हैं कि यह डील संभव हो पाएगी और इससे क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।
यह खबर ऐसे समय आई है जब गाजा में जारी सैन्य अभियान के कारण क्षेत्र में तनाव और संघर्ष तेज हो गया था। दोनों पक्षों के बीच बातचीत की यह प्रक्रिया इस महीने की शुरुआत से ही चल रही थी, और इससे पहले कई बार संघर्ष विराम की कोशिशें भी की गई थीं। अब उम्मीद जगी है कि इस सहमति से क्षेत्र में स्थिरता आएगी और आम जनता को राहत मिलेगी।