
- अधिवक्ता ने तहसीलदार से की शिकायत ,लेखपाल ने कहा आरोप गलत,,,
Bahraich: नानपारा के पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव ने लेखपाल नानपारा देहाती मनीष कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया है और कार्यवाही की मांग की है। अधिवक्ता ने शिकायती पत्र में कहा है की लेखपाल द्वारा रखे गए 3 मुंशीयों द्वारा वसूली की शिकायत आए दिन मिलती है।
इसी क्रम में महरुनीसा पत्नी अफजाल अहमद निवासी नील कोठी ने लेखपाल के मुंशी – अनाधिकृत व्यक्ति अनवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर मुंशी अनवर ने ₹10000 की मांग की और इसके साथ ही न जाने क्या-क्या कहा।
इस संबंध में राजस्व निरीक्षक नानपारा विश्वनाथ मौर्य ने बताया कि अगर ऐसा मामला है तो कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर मनीष कुमार लेखपाल का कहना है कि आरोपित महिला ने गलत तरीके से रिपोर्ट लगाने का दबाव बनाया उसके पति का तलाक हो चुका है परिवार न्यायालय बहराइच से मामला डिग्री हो चुका है उसे पर रिपोर्ट लगाया जाना उचित नहीं है। यदि वह पति के अलावा अपने पिता के नाम से कोई प्रमाण पत्र बनवाती है तो बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/