
Bahraich: कैसरगंज के गो0 नंबर 2 के मंगर मेला में हुई महिला की हत्या के पीड़ित परिवार से मिले, कई गांवों का किया दौरा, गरजे सरकार पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने 1 जुलाई को कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया।
सिद्दीकी ने गो नंबर दो मंगल मेले में हाल ही में हुई एक महिला की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस सरकार में महंगाई चरम पर है और बीजेपी की सरकार में हत्या हो या बलात्कार जोरो पर है l कानून पर कंट्रोल नहीं, किसान परेशान हैं, भाजपा हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है, मेरी पार्टी के नेता राहुल गांधी कहते हैं की नफरत छोड़ो भारत जोड़ो मोहब्बत की दुकान खोलो की बात करते है।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें नेम कुमार चौहान, सिराज अहमद भट्टे वाले, फैज अहमद अंसारी, फैजान अहमद अंसारी, सुफियान नेता और कैसरगंज के ऐनी प्रमुख रूप से शामिल थे। बड़ी संख्या में अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/