
Bahraich: 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों कों नजदीकी स्कूलों में विलय करने के आदेश पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज के पदाधिकारियों ने मंगलवार ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज (नवाबगंज) कार्यालय परिसर में विरोध कर शिक्षकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा कों ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि परिषदीय विद्यालयों का मर्जर करने का निर्णय सरकार वापस ले।
इस मौके पर महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि युग्मन (विलय) करने से विद्यालय बंद हो जाएंगे और सबको शिक्षित करने का लक्ष्य अधूरा रह जाएगा। जिन गांव पंचायत में विद्यालय बंद होंगे वहां के छात्र या तो पढ़ाई छोड़ देंगे या निजी स्कूलों में जाएंगे। यह निर्णय शिक्षा पाने के अधिकार का सीधा उल्लंघन है।महिला उपाध्यक्ष अपर्णा सक्सेना ने बताया कि विद्यालय बंद होने से प्रभावित छात्रों के अभिभावक व ग्राम प्रधानों में असंतोष की स्थिति बनी है।
ज्ञापन कार्यक्रम के पश्चात् बैठक कर जिला नेतृत्व के निर्णय के आधार पर अगला कदम उठाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सजल मिश्रा, प्रदीप सिंह, वैभव सिंह, आलोक वर्मा, लोकेश कुमार, सर्वेश पाठक, जीतेन्द्र वर्मा,नीरज जैन,विकास वर्मा,विनोद गिरि, सरवन कुमार, विपुल सिंह, दिनेश गुप्ता, पंकज कुमार, सुमित शुक्ला,नीरज वर्मा, अनीश चौधरी, सुनील यादव,वृजभूषण वर्मा,राजीव सिंह,विजय यादव,रमेश सोनकर, माधवराम,प्रदीप त्रिपाठी,अरविन्द वर्मा नेता, पवन कुमार, प्रगति शर्मा, गीता देवी, लीला कौशल, शैलेन्द्र यादव,महेश वर्मा, सुशील मौर्या, प्रदीप यज्ञसैनी,सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थिति रहें।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/