
- जरवल समेत कई गाँवो का किया दौरा दिया निदेश
Bahraich: जरवल में मोहर्रम त्यहार के आठवी जुलूस की तैयारियों को लेकर एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जरवल के कर्बला का निरीक्षण किया। एसडीएम ने साफ-सफाई,लाइटिंग व्यवस्था और जुलूस से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे मे साथ चल रहे अधिकारियों से की जानकारी ली।
उन्होंने गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।क्षेत्राधिकारी ने शांति व्यवस्था और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने एडवोकेट सैयद जफर मेहंदी से सीधी वार्ता की। मेहंदी ने बताया कि उनके क्षेत्र में कोई विवाद नहीं है।
वे भाईचारे के साथ मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराते हैं।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष जरवल रोड के साथ जरवल पुलिस के सिपाही एडवोकेट सैयद जफर मेहंदी के पुत्र अब्बास जरवली नगर पंचायत के सफाई नायक रंजीत कुमार और गुलाम वारिस सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/