Lucknow: पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Lucknow: प्रदेश की कानूनव्यवस्था को लेकर तय की गयी 10 प्राथमिकताओं में पुलिस कल्याण के तहत पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों,कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया।

पुलिस मुख्यालय लखनऊ के अनुभाग कल्याण द्वारा प्रोफेसर गौरव पाण्डेय, गैस्ट्रो मेडसिन विभाग, संजय गॉधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय गोंडरानी वीरांगना दुर्गावती लाउन्ज, में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रजेन्टेशन में लिवर सम्बन्धी विमारियों जैेसे फैटी लिवर, लिवर हाईब्रोसिस, लिवर सोराइसिस आदि के बचाव एवं लिवर को स्वस्थ्य रखने की विस्तार से जानकारी दी गयी।

पुलिस महानिदेशक ने उद्बोधन में पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू के इस पहल की सराहना की तथा प्रोफेसर गौरव पाण्डेय का धन्यवाद देते हुये कहा गया कि यह बहुत ही जानकारी भरा सेशन था जो स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त लाभप्रद है। कार्यक्रम में दिखाये गये लगभग 30 मिनट के इस वीडियों को प्रदेश के समस्त थानों एवं पीएसी वाहिनियों में भेजकर चलाया जाय तथा यह सुनिश्चित कराया जाय कि वीडियों को प्रत्येक कर्मचारी देखे तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो साथ ही इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जाये।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून.व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी,पुलिस महानिदेशक के स्टाफ अफसर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप