रामपुर के विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में चल रहा बड़ा फर्जीवाड़ा

  • मनरेगा योजना में हो रहा घपला, सर्दी के फोटो लगाकर बारिश में भी दिखा दिया कार्य

रामपुर: भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना जिसका नाम मनरेगा रखा गया है जिसमें गांव के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को मजदूरी देने का कार्य के लिए यह योजना बनाई गई है जिसमें गांव के लोगों को गांव से बाहर जाने की बजाय गांव में ही 100 दिन का रोजगार सरकार की ओर से इस योजना के तहत दिया जाता है लेकिन इस योजना में जिले के विकास खण्डों के कुछ गांव में अधिकतर फर्जीवाड़ा लगातार सामने आ रहा है।

बताते चलें कि जनपद के विकास खंड स्वार क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया जिसमें रोजगार सेवक की ओर से मनरेगा की वेबसाइट पर फर्जी तरीके से मस्टरोल लगाकर एक ही फोटो को कई दिन तक दर्शाकर मजदूरों की मजदूरी को निकालने के लिए कार्य किया गया था इसके अलावा कुछ स्थानों पर कार्य हुआ ही नहीं था उसके बाद भी कार्य दिखाकर वेबसाइट पर हाजिरी लगातार लगाई जा रही है। जिसमें ग्राम पंचायत डोकपुरी टांडा, सेंटा खेड़ा, मुवाना, सीकमपुर, जालिफनगला,भोट बक्काल, कुंवरपुर नानकार, साल्वे नगर, हमीरपुर, पट्टी कला, मधुपुरा, सईद नगर उर्फ मंडैयान पूसे, जालपुर आदि ग्राम पंचायत में हाजिरी लगातार चढ़ रही हैं जबकि कार्य धरातल पर हुआ ही नहीं कहीं हुआ है तो ना की बराबर हुआ है। जब ग्राम प्रधान से जानकारी ली गई तो उन्हें इसकी कोई जानकारी ही नहीं जबकि रोजगार सेवक को जानकारी भरपूर है।

जबकि मस्टरोल पर ग्राम प्रधान के भी हस्ताक्षर होते हैं। क्या ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक मिलकर घोटाला कर रहे हैं अगर यह बात ठीक है तो सम्बंधित अधिकारी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। कुछ ग्राम पंचायत में तो सर्दी के समय के जर्सी, सुएटर,मफलर, जैकेट पहने हुए ही फोटो अपलोड कर दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर सोमवार को जिलेभर में बारिश हुई लेकिन कुछ पंचायत में सुबह ही मस्टरोल फोटो बेवसाइट पर अपलोड कर दिए गये।

जिसमें मिलक विकास खण्ड के ग्राम धर्मपुर चमरौआ के विजईया, बहपुरा में सूखे के फोटो अपलोड कर दिए गए जिसके बारे में ग्राम प्रधान को कोई जानकारी नहीं है। इस सम्बन्ध में जब डीसी मनरेगा अमित कुमार से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक मेरे संज्ञान में कुछ ग्राम पंचायतों के मामले सामने आए हैं जिनमें कुछ पंचायतों में एक ही फोटो काफी सारे मस्टरोल में लगा दिए हैं जिनपर कार्यवाही करते हुए उन कार्यों की पेमेंट पर रोक लगा दी गई है।

जिसके सम्बन्ध में विकास खण्ड स्वार के खण्ड विकास अधिकारी को लिखित में आख्या मांगी गई है जल्द ही कार्यवाही की जायेगी। जब खण्ड विकास अधिकारी स्वार से कार्यालय पहुंचकर जानकारी पाने की कोशिश की तो मालूम हुआ कि वह अवकाश पर हैं कुछ दिन बाद आयेंगे। आखिर इतने बड़े घपले पर सम्बन्धित अधिकारी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं।

जून माह में बेवसाइट पर लगा दिए सर्दियों के फोटो, कहीं बारिश में सूखे के फोटो लगाकर दिखा दिया कार्य, जी हां यह सब देखने को मिला है स्वार के ग्राम पंचायत जालपुर में जून माह में हुए मनरेगा के कार्यों में रोज़गार सेवक ने जैकेट, जर्सी पहने हुए लोगों के पुराने फोटो अपलोड कर दिए हैं।

इसके अलावा सईदनगर उर्फ मंडैयान पूसे, डोकपुरी टांडा, मिलक के ग्राम पंचायत धर्मपुर और चमरौआ के ग्राम पंचायत विजईया और बहपुरा में बारिश में कार्य दिखाकर सूखे के पुराने फोटो अपलोड कर दिए हैं जिसपर ग्राम प्रधानों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार कार्य आज नहीं हो रहे हैं क्योंकि बारिश हो रही है। जब रोजगार सेवकों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कार्य चला है इससे ज्ञात होता है कि रोजगार सेवकों के जरिए ही यह फर्जीवाड़ा चल रहा है।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…