
Jalaun: जिला कारागार में एक मामले में सजा काट रहे रिटायर्ड लेखपाल की हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। लेखपाल की मौत के बाद मंगलवार को उसका शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं बताया गया है कि लेखपाल की 13 जुलाई को सजा पूरी हो रही थी। जिसे दो सप्ताह बाद रिहा किया जाना था। इससे पहले ही उसकी बीमारी से मौत हो गई।
जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम चांदनी निवासी लेखपाल प्रेम किशोर पुत्र किशुन प्रसाद तहसील कोंच में सेवारत थे। इसी दौरान वर्ष 1982 के आस पास गांव में प्रेम किशोर और मजबूत पुत्र काशी प्रसाद के मध्य झगड़ा हुआ था। जिसमें मजबूत के छोटे भाई महेंद्र निरंजन की मौत हो गयी थी। जिस पर मुकद्दमा दर्ज होकर मुकद्दमें का ट्रायल चलता रहा। इसी दरम्यान लेखपाल प्रेम किशोर सेवा नृवित्त हो गए और सेवा नृवित्त के बाद प्रेम किशोर सहित गुलाब सिंह को न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध होने पर सजा सुना दी गयी। जिसे प्रेम किशोर व गुलाब सिंह जेल में रहकर काट रहे थे।
लेकिन प्रेमकिशोर के फेंफड़ों में इंफेक्शन हो जाने के कारण जेल प्रशासन ने दिनांक 26 जून को उन्हें इलाज हेतु मेडीकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां पर इलाज के दौरान दिनांक 30 जून 2025 को को उनकी मौत हो गयी। सूचना पर उनके पुत्र प्रवीण व देवेंद्र अपनी माँ मांडवी के साथ पहुंच गए और दिन मंगलवार 1 जुलाई 2025 उनके पार्थिव शरीर को लेकर ग्राम में आकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि प्रेम किशोर को न्यायालय द्वारा 10 माह की सजा सुनाई गई थी जो दिनांक 13 जुलाई 2025 को पूर्ण हो रही थी।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/