झांसी में जयमाला के कुछ घंटे बाद टूटी शादी, जाति छिपाने पर हुआ विवाद

झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बसई में एक शादी महज कुछ घंटों में टूटने का मामला सामने आया है। जयमाला और सात फेरे लेने के बाद दोनों पक्षों में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब लड़की की जाति का सच सामने आ गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। बाद में आपसी सहमति से शादी तोड़ दी गई।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश निवासी एक लड़की की शादी झांसी के युवक से तय की गई थी। लड़के वालों का कहना है कि लड़की पक्ष ने शादी के पहले लड़की की जाति छुपाई थी और अपनी ही बिरादरी का बताकर रिश्ता तय किया था। शादी की रस्में पूरी होने के कुछ ही घंटे बाद जब लड़की की असली जाति का खुलासा हुआ, तो लड़के पक्ष ने नाराजगी जताते हुए रक्सा थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

विवाद का दूसरा पहलू भी आया सामने

इस मामले में एक और कहानी सामने आई है। चर्चा है कि शादी के लिए लड़के पक्ष ने लड़की वालों को 50 हजार रुपये देने की बात कही थी। इसमें से 20 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। बाकी रुपये न मिलने पर दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया। लड़के के पिता श्रवण ने आरोप लगाया कि शादी से पहले लड़की वालों ने जाति की गलत जानकारी दी थी और अब 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।

18 घंटे बाद टूटी शादी

शादी के महज 18 घंटे बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। रक्सा थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत की गई थी। बाद में आपस में बातचीत कर दोनों ने सहमति से अलग होने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…