Jhansi: महिला ने झाँसी रेलवे स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म, रेलवे प्रशासन की तत्परता से जच्चा-बच्चा सुरक्षित

Jhansi: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में रोज़ाना हज़ारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं, जिनमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल होती हैं। ऐसे ही एक ताज़ा मामले में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री ने प्लेटफॉर्म पर स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। रेलवे प्रशासन और मेडिकल टीम की सतर्कता और तत्परता से जच्चा-बच्चा दोनों की जान बच सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 12715 सचखंड एक्सप्रेस के सामान्य कोच में सफर कर रही मोनिका भोसले, जो भुसावल से मथुरा जा रही थीं, को ट्रेन झाँसी स्टेशन पहुंचने के ठीक पहले प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे डॉक्टरों की टीम प्लेटफॉर्म संख्या 4/5 पर पहुंच गई। कुछ ही देर में रेलवे मेडिकल स्टाफ की मदद से महिला ने प्लेटफॉर्म पर बच्ची को जन्म दिया।

रेलवे डॉक्टरों की सलाह पर महिला और नवजात को झाँसी रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है। हालांकि, मोनिका भोसले अपनी यात्रा पूरी करना चाहती थीं, लेकिन डॉक्टरों और रेलवे प्रशासन ने बेहतर देखभाल के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सिफारिश की।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों और मौजूद लोगों ने रेलवे प्रशासन की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की। समय पर मिली चिकित्सकीय सहायता से मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं।

क्या मिलेगी नवजात को आजीवन मुफ्त यात्रा?

अक्सर ऐसी घटनाओं के बाद लोगों के मन में सवाल उठता है कि ट्रेन या विमान में जन्म लेने वाले बच्चे को क्या पूरी जिंदगी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है? इस पर रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भारतीय रेलवे में ऐसा कोई नियम नहीं है। हालांकि, प्रसव की स्थिति में रेलवे नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा जरूर उपलब्ध कराता है, लेकिन आजीवन मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान भारतीय रेलवे के नियमों में नहीं है।

फिलहाल, मां और नवजात दोनों रेलवे अस्पताल में स्वस्थ हैं और उन्हें आगे की देखभाल दी जा रही है। इस मानवीय और संवेदनशील पहल ने रेलवे की छवि को एक बार फिर जनता के बीच सकारात्मक रूप से स्थापित किया है।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप