Hardoi: मोबाइल चोर बाइक सहित गिरफ्तार

Hardoi: मंगलवार को अतरौली पुलिस ने लोकेशन के जरिये मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर मोबाइल नगदी और चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद करते हुए जेल भेज दिया। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुर्जीखेड़ा निवासी पंकज कुमार ने अतरौली थाने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि बीते 05 माई को जब वह सण्डीला की ओर से बाइक से आ रहा था तभी मोहमदपुर बेलवारन में जनसेवा केंद्र के पास से बाइक सवार दो अज्ञात युवक मोबाइल छीन कर भाग गये थे।

जिसकी विवेचना कर रहे एसआई जितेन्द्र कुमार और एसआई राहुल शर्मा की टीम ने लोकेशन ट्रैक कर मंगलवार को ढिकुन्नी से चोरी के आरोप में एक युवक सत्यमान निवासी रसूलपुर सण्डीला को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल, नगद 500 रुपये और चोरी करने में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि चोरी का माल बरामद करते हुए चोर को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप