Maharajganj: ममनबढ़ों ने मानवता को किया शर्मशार, सौ वर्षीय बुज़ुर्ग महिला पर किया हमला

  • सौ वर्षीय बुज़ुर्ग महिला पर मनबढ़ों का हमला,चौक थाने में दी तहरीर

Maharajganj: समाज को शर्मशार करने वाली एक मामला चौक थाना क्षेत्र के सलामतगढ में उस समय सामने आई।जब गांव के दबंगों ने एक सौ वर्षीय बुढ़िया की पिटाई कर दी। बुढ़िया खुन से लतपथ दर्द से कराहते हुए चिल्लाती रही,बेटा रहम करो मै तुम्हारे मां के समान हूं मुझे मत मारो चिल्लाती रही। लेकिन निर्दयी मनबढो को तनिक भी दया नहीं आई और बुढ़िया को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मामला चौक थाना क्षेत्र के सलामतगढ़ गांव में कुछ मनबढ़ों द्वारा एक सौ वर्षीय बुजुर्ग महिला पर कथित रूप से हमला किए जाने का मामला सामने आया है।

पीड़िता खेदनी देवी निवासी सलामतगढ़ ने चौक थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।तहरीर के अनुसार गांव के ही कुछ दबंग किस्म के मनबढ़ युवकों ने महिला के घर के बाहर ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में वृद्ध महिला को गंभीर चोटें तो नहीं आईं, लेकिन उनके परिजनों ने इसे बुजुर्ग महिला के सम्मान और सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ बताया है। ग्रामीणों के अनुसार, खेदनी देवी वृद्धावस्था के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं और अधिकतर समय अपने आंगन में ही बैठी रहती हैं। ऐसे में उनके साथ इस प्रकार की हरकत मानवता और कानून दोनों के खिलाफ है।

इस सम्बन्ध में चौक पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है, मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्क है और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है,ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह बुजुर्गों या कमजोर वर्ग के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का साहस न करे।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप