गोयल, देवेश, दीपक मुख्य सचिव की रेस में आगे, मनोज सिंह इसी माह होंगे सेवानिवृत्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री मनोज कुमार सिंह की कुर्सी इसी माह खाली हो जायेगी। उनके सेवानिवृत्त होने से मुख्य सचिव की रेस में 1989 बैच के आईएएस अधिकारी एसपी गोयल समेत कई अधिकारी शमिल हैं।
गौरतलब है कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह बीते वर्ष जून माह में मुख्य सचिव बने थे। झारखंड रांची के रहने वाले आईएएस अधिकारी मनोज कुमार एमएससी एग्रोनामी की शैक्षिक योग्यता रखते हैं। 1990 में मैनपुरी से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद से अपना सफर शुरू करने वाले मनोज कुमार सिंह डीएम,कमिश्नर समेत वर्तमान में चीफ सेक्रेट्री के पद पर तैनात है और इसी माह जुलाई में सेवानिवृत्त होंगे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद वर्तमान में पहले नंबर पर 1989 बैच के एसपी गोयल आते हैं। शशि प्रकाश गोयल वर्तमान में एडिश्नल चीफ सेक्रेट्री,सिविल एविएशन के पद पर तैनात है और भरोसेमंद अधिकारियों में शुमार होते हैं। दूसरे नंबर पर 1990 बैच के हिमांशु कुमार जो अपर मुख्यसचिव,रूरल डेवलपमेण्ट,1990 बैच के दीपक कुमार जो एसीएस फाइनेन्स के पद पर तैनात हैं। इसी के साथ ही 1990 बैच के ही देवेश चतुर्वेदी भी हैं जो केंद्रीय कृषि मंत्रालय में सचिव के पद तैनात हैं। मुख्य सचिव की रेस में शामिल इन अधिकारियों में से कौन मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठेगा उसका खुलासा 30 जुलाई को हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप