Prayagraj: करछना विधानसभा को मिली सिटी बस की सौगात, विधायक ने झंडी दिखा कर किया रवाना

Prayagraj: करछना विधानसभा के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए अब जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से मंगलवार को शुरू हुई इस सेवा के द्वितीय चरण में भी पांच बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय बीजेपी विधायक पीयूष रंजन निषाद ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि लगभग पचास साल बाद जनता को यह सौगात मिली है। इस सेवा को करछना से कचहरी के बीच किया जाएगा।

विधानसभा करछना को पांच सिटी बसों के संचालन होने से धधुआ घाट, बरांव, कौवा, पनासा, बेंदौ, भानपुर, भीरपुर,करमा, बलापुर,,छिवकी,कोहडार घाट,धरवारा,भडेवरा, रोकड़ी मार्ग आदि दर्जनों गांवों के लोग इस सेवा का लाभ उठा‌ सकेंगे।

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि काफी अरसे से सरकारी बसों का संचालन बंद हो गया था। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था पिछले दिनों विधायक करछना पियूष रंजन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस मांग की प्रमुखता से उठाया था। प्रथम चरण के उद्घाटन के अवसर पर पीयूष रंजन निषाद ने बसों को रवाना किया।

इस मौके पर बीजेपी यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला, करछना चाका कमलेश दुबे ब्लाक प्रमुख अनिल पटेल त्रिवेणी पांडेय, सुरेश पांडे, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, रिंकू सिंह, मुन्ना सिंह, एसडीएम तपन मिश्रा, रमेश द्विवेदी, प्रिंस सिंह , अवतार किशन सिंह,और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…