
Prayagraj: प्रयागराज के कोरांव तहसील के ग्राम टूडियार में पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है और बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने धर्मेंद्र मिश्रा के घर से भैया लाल के घर तक लगभग 300 मीटर सड़क की मरम्मत की मांग की है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है। इस मामले मे सहायक अभियंता मोहम्मद अरसद से वार्ता हुई तो उन्होंने कहाँ मै दिखवाता हूँ।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/