Lakhimpur: झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, मनाया अखिलेश का जन्मदिवस

Lakhimpur: गोला में पानी की टंकी पर एक युवक हाथ में झंडा लेकर चढ़ गया। युवक के इस अनोखे कारनामें से जहां लोग स्तब्ध हो गए वहीं समाजवादियों ने हर्षोल्लास के साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिवस मनाया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में उत्सव मनाया। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रजत गुप्ता एवं पूर्व जिला महासचिव पंकज लाला के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहे पर 101 फुट ऊंचा समाजवादी ध्वज फहराया गया।

इस विशेष अवसर पर समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद गरीब, मजदूर, रिक्शा चालकों और राहगीरों को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अखिलेश यादव के सामाजिक सरोकारों एवं जनहित के प्रति उनके समर्पण को जनता तक पहुंचाना रहा।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की मजबूती से वापसी और अखिलेश यादव के फिर से मुख्यमंत्री बनने का संकल्प लिया। साथ ही यह भी कामना की गई कि उनका नेतृत्व उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया में एक ऊंचा मुकाम हासिल करे। रजत गुप्ता ने कहा, “अखिलेश यादव का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। वे गरीबों, किसानों, नौजवानों और समाज के हर वर्ग के लिए संघर्षरत हैं। उनका जन्मदिवस सेवा और संकल्प का दिन है। 101 फुट ऊंचा झंडा हमारी उम्मीदों और आकांक्षाओं की प्रतीक है।” वहीं पंकज लाला ने भावुक होते हुए कहा, “अखिलेश के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की नई परिभाषा लिखी है।

आने वाले चुनाव में हम पूरे जोश और जनसमर्थन के साथ फिर से समाजवादी झंडा बुलंद करेंगे।” कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने भोलेनाथ से प्रार्थना की कि अखिलेश यादव को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो, ताकि वे देश और समाज के लिए लगातार कार्य करते रहें। इस आयोजन ने समाजवादी पार्टी की जमीनी ताकत और कार्यकर्ताओं के उत्साह को एक बार फिर से उजागर कर दिया। आने वाले चुनावों के लिए यह कार्यक्रम एक संदेश बनकर उभरा कि समाजवाद की लौ अभी भी पूरे जोश मे है।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप