
गोमती नगर, विकास नगर, कृष्णा नगर इलाके में घटना को दिया था अंजाम
चोरी की मोटरसाइकिल नकदी समेत सोने का सामान बरामद
गोमती नगर पुलिस और डीसीपी पूर्वी की क्राइम व सर्विलांस टीम को मिली सफलता
लखनऊ। राजधानी की गोमतीनगर पुलिस क्राइम और सर्विलास सेल ने गैर जनपद से आकर राजधानी में चेन लूट को अंजाम देने वाले शातिर को दबोचने में सफलता हासिल की जिसकी तलाशी लेने पर जेब से चेन का टूकड़ा कान की बाली और नकदी बरामद हुई। बताते चलें कि 28 तारीख को विवेकखण्ड़, कृष्णानगर, विकासनगर में लूट की वारदात सामाने आई जिसके डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने चार टीमों का गठन किया घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए बीती रात दयाल चौराहे से सहारा किक्रेट एकेडमी की तरह प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में क्राइम और सर्विलास टीम सधन चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इसी दौरान मुखबिर ने खबर सुनाई की जनपद लखीमपुर से चोरी हुई बाइक यूपी31 एक्यू 5199 पर सवार वहीं लूटेरे आ रहे जो कैमरे में नजर आए जिसके बाद टीम इंतजार में जुट गई। इसी दौरान सामाने से बाइक आती हुई नजर आई जिसे रूकने का इशारा किया गया तो सवार भागने लगा किसी तरह टीम ने कुछ किलो मिटर की दूरी पर जाकर दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पहचान बृजेश तिवारी उर्फ विष्णू पुत्र मुकेश निवासी खीरी के रूप में हुई। तलाशी में सोने की चैन का टूकड़ा, कान की बाली,1250 रूपए मिले। पुलिस के अनुसार शातिर जनपद लखीमपुर से लूट को अंजाम देने आते थे। एक साथी फरार जिसकी तलाश जारी इनका आपराधिक इतिहास है। जिसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया ।