
Maharajganj: स्थानीय सीएचसी परिसर में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर भव्य शुरुआत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव हेतु स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वच्छता अपनाने से ढेर सारी बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित विक्रम सिंह ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 1से 31 जुलाई तक विभिन्न विभागों के द्वारा अपने से सम्बन्धित सूक्ष्म कार्य-योजना बनाकर गांव में सफाई, झाड़ी की कटाई, नालियों की सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव, शुद्ध पेयजल हेतु इण्डिया मार्का हैंडपंपों के प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।
11जुलाई से 31जुलाई तक दस्तक अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम सूक्ष्म कार्य-योजना के अनुसार घर घर जाकर लोगों को विभिन्न संक्रामक बीमारियों के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेंगी तथा ऐसी बीमारियों से बचाव हेतु जन समुदाय को जागरूक करेगी।
इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी, घुघली देहात मंडल उत्तरी के महामंत्री निहाल सिंह, डॉ अमित विक्रम सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह आदि उपस्थित रहे।
डॉक्टर्स डे पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने केक काट कर डॉक्टरों को खिलाया और दी बधाई

डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने केक काटकर डॉक्टरों को खिलाया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर दूसरे भगवान हैं। घातक बीमारियों का उपचार कर रोगियों को नई जिंदगी देते हैं। उन्होंने समस्त चिकित्सक समाज की स्वस्थ एवं लंबी आयु की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित विक्रम सिंह, डॉ राकेश मोहन शर्मा, अभय सिंह, गिरिजेश शर्मा, प्रतीक सिंह, सुनीता सिंह, सहित कर स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/