Basti: बाइक सवार बदमाश पांच हजार नगदी छीनकर हुए फरार

Basti: परसरामपुर ब्लॉक चौराहे पर फल का ठेला लगाकर फल बेचने वाले से बाइक सवार वदमाश पांच हजार रुपए नकदी छीन कर फरार हो गए। पीड़ित गणेश प्रसाद वर्मा ने मुताबिक वह रोज की तरह शनिवार शाम करीब छह बजे दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था।

रास्ते में बबुओना मोड़ के पास पहले से घात लगाए खड़े दो लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। और मारपीट कर जेब में रखे लगभग पांच हजार रुपये छीन कर दोपहिया वाहन से मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, दोनों आरोपी लोअर और टी-शर्ट पहने हुए थे।

पीड़ित द्वारा घटना की सूचना परसरामपुर थाने को दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग