प्रतापगढ़ से फरार इनामिया बदमाश चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, हफ्तों से दे रहा था चकमा

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने जनपद प्रतापगढ़ से फरार 50 हजार के इनामिया बदमाश को लखनऊ से पकड़ने मे सफलता हासिल की। बताते चलें कि धर्मेश कुमार शाही पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ की देखरेख में टीम फरार इनामिया अपराधियों की तलाश में जानकरियां जुटा रही थी। मुखबिर ने खबर सुनाई कि जनपद प्रतापगढ़ से फरार इनामी बदमाश चारबाग रेलवे स्टेशन पर मौजूद और मुम्बई भागने की तैयारी में है। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर शाहरूख पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम गड़वारीपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग