
- पांच फीट से अधिक उंचा नहीं बनेगा जनपद में तजिया, पुलिस अधीक्षक।
Maharajganj: प्रदेश सरकार के साथ ही साथ जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा का आदेश है कि सुरक्षा के मद्देनजर नजर कहीं भी अत्यधिक उंचाई का तजिया का निर्माण नहीं होगा। वहीं थानाक्षेत्र सिंदुरिया व विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा बाजार में एक लाख रुपये की लागत से 40 फिट ऊंचा बना ताजिया बनाया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ग्रामीण का कहना है कि उक्त ताजिये में कम्बोडिया के बड़ी मस्जिद का अक्स है।
ताजिये के अंदर हजरत अली असगर का झूला और हजरत ईमाम हुसैन के मजार का भी अक्स दिखाई देगा। बताते चलें कि उक्त तजिया का निर्माण अनवरत कई महीनों से चल रहा है। ताजिये में कुशीनगर निवासी कासिम अली ताजिया निर्माण में कारीगर है। मो. इसराइल,तफ्ज्जूल हुसैन,मो हुसैन, सरफुद्दीन, समीर खान,शाकिर शाह, मो अली अपना सहयोग कर रहे है। मिठौरा बाजार निवासी फैज खान,नन्हें, सरवरे आलम, साहिल अली, गोलू अली मुख्य रूप से ताजिया निर्माण कर्ता है। फैज खान का कहना है ताजिया निर्माण में ग्राम सभा के सभी वर्गों का विशेष योगदान है।
ताजिया बनाने वाले कारीगर कासिम अली एक साल से ताजिया निर्माण कर रहे है। ताजिये की ऊंचाई 40फिट है, चौड़ाई 30 फिट है।ताजिये में 200 बांस लगा है,एक कुंतल तार, एक कुंतल कील लगा है। ताजिये में एक लाख रुपये की लागत का कागज लगा है, ताजिये में 13 बड़े गुम्बद और 4 छोटे मीनारे है।सात खण्डों में बन रहे ताजिया जहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/