
- समधन राजकीय विद्यालय में किया पौधारोपण
Gursahaiganj : धरा को हरा भरा रखने के लिए चलाए गए पौधा रोपण महा अभियान के तहत जिलाधिकारी ने कस्बा समधन स्थित राजकीय विद्यालय में पौधारोपण कर इस महा अभियान की शुरुआत की।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए और इससे बचाव को लेकर बरसात के मौसम में पौधा रोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को जागरुक कर एक पौधा मां के नाम लगाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने कस्बा समधन में आमला और गोल्ड मोहर का पेड़ लगाकर की।
जिलाधिकारी में मौजूद बच्चों से कहा कि वह लोग इस अभियान में खुद और अपने परिवार के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें। एक पौधा अपने मां के नाम अवश्य लगे जिससे धरा हरी भरी बनी रहे और हो रहे प्रदूषण से आगे आने वाले समय में लोगों को राहत मिले।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/