Jhansi: मऊरानीपुर में भारी बारिश से कच्चा मकान धराशायी, सो रही माँ-बेटी मलबे में दबीं

Jhansi: मऊरानीपुर कस्बे में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा होते-होते बच गया। भारी बरसात के कारण रेलवे स्टेशन के पास बने एक कच्चे मकान का छप्पर भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त घर के अंदर लक्ष्मी देवी अपनी बेटी के साथ सो रही थीं। अचानक हुए हादसे में दोनों मलबे के नीचे दब गईं।

शोर सुनते ही आसपास के लोग जाग गए और मौके पर दौड़कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मलबा हटाकर माँ-बेटी को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस हादसे में दोनों को केवल मामूली चोटें आईं और उनकी जान बच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन को सूचना दी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके की जानकारी ली जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मी देवी का मकान काफी जर्जर अवस्था में था। लगातार बारिश के चलते दीवारें और छप्पर कमजोर हो चुके थे, जिससे देर रात करीब तीन बजे मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया।

ग्रामीणों की सतर्कता से बची जान

मऊरानीपुर के नागरिकों ने रात्रि के समय बिना देरी किए जिस तरह रेस्क्यू कर माँ-बेटी को बाहर निकाला, वह सराहनीय है। लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि क्षतिग्रस्त मकान का मुआयना कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव किया जा सके।

प्रशासन ने कराया मौका मुआयना

सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार की मदद का भरोसा दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि मकान क्षतिग्रस्त होने और हादसे की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी, ताकि उचित सहायता दिलाई जा सके।

भारी बारिश बनी मुसीबत

गौरतलब है कि झाँसी जिले में बीते कई दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव और कच्चे मकानों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कमजोर और जर्जर मकानों में न रहें तथा सतर्क रहें।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप