
Prayagraj: शंकरगढ़ थाना परिसर में मंगलवार को सीनियर उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी कर्तव्यनिष्ठ सेवा देने वाले वीरेंद्र सिंह को सहयोगियों और स्थानीय लोगों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी।इस मौके पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि यह क्षण जहां एक ओर सुखद है कि वे सेवा से सम्मानपूर्वक निवृत्त हो रहे हैं, वहीं यह पल दुखद भी है क्योंकि हम एक कर्मठ, अनुशासित और अनुभवशाली साथी को विदा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सिंह का कार्यकाल सराहनीय रहा और उनकी बुलंद आवाज हमेशा थाने परिसर में गूंजती रही, जो सभी को प्रेरणा देती रही।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों व पुलिसकर्मियों ने श्री सिंह को पुष्पगुच्छ व स्मृति-चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
उपस्थित लोगों ने उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।विदाई समारोह में प्रभारी संतोष कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक शिवकुमार मौर्य, संतोष कुमार तिवारी, कुंजन लाल मिश्रा, रामखेलावन गुप्ता, शारदा तिवारी, संजय सिंह, सोमनाथ वर्मा, दिनेश स्वर्णकार, अरविंद केसरवानी, आबिद अली, धीरज वैश्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/