Maharajganj: शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण का सर्वोत्तम माध्यम–डॉ.हरिन्द्र यादव

Maharajganj: चौक बाजार स्थित दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज,महराजगंज में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से दो दिवसीय वार्षिक योजना बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन शिक्षक आचार संहिता, पाठ्यक्रम संचालन योजना, एवं विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.हरिन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है,जो व्यक्ति को हर परिस्थिति में सशक्त बनाती है।हमारे शिक्षक साथियों का यह कर्तव्य है कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्रों को न केवल ज्ञान दें,बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर,नैतिक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी मार्गदर्शन करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयी शिक्षा केवल परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह छात्रों के चारित्रिक,नैतिक तथा व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम बने–इसी दिशा में हम सबको कार्य करना है। बैठक में उपस्थित शिक्षकों द्वारा पाठ योजना निर्माण,सहायक शिक्षण विधियों,मूल्यांकन तकनीकों और छात्र सहभागिता बढ़ाने के उपायों पर भी विचार प्रस्तुत किए गए। साथ ही, विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। इस मौके सभी लोगों मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप