
Basti: पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 183/25 धारा 137(2),87 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नजीर पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम शेरवाडीह को मुखबिरके सूचना के आधार पर अमारी बाज़ार जाने वाले रास्ते के पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय रवाना कर दिया है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उ0नि0 छांगुर प्रसाद ,का0 अनिल यादव ,का0 बृजेश भारद्वाज शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/