Jhansi: भैंस चोरी कांड का खुलासा, मोंठ पुलिस ने सात अभियुक्त पकड़े, चोरी की भैंसें व असलहा बरामद

Jhansi: थाना मोंठ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम करकोस क्षेत्र में 29 जून की रात हुई भैंस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी गई दो नग जिन्दा भैंसें, एक लोडर गाड़ी, दो मोटरसाइकिल और एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के अनुसार, विगत रविवार को रात करीब 11 बजे अज्ञात चोरों ने ग्राम करकोस से दो भैंसें चोरी कर ली थीं। वादी की तहरीर पर थाना मोंठ में धारा 303(2) में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए मोंठ सीओ अजय श्रोत्रीय और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी।

पुलिस टीम ने 30 जून की सुबह बम्हरौली बाईपास पर चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि भैंस चोरी करने वाले अभियुक्त पिकअप गाड़ी में चोरी की भैंसें लादकर बम्हरौली बाईपास के पुराने रोड के पास हाईवे की ढलान पर कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रात करीब 12.32 बजे दबिश देकर सात अभियुक्तों को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम 1. सादाब कुरैशी पुत्र पप्पू कुरैशी, निवासी मोहल्ला मदारगंज, थाना मोंठ, झाँसी (उम्र 29 वर्ष), 2. सनी पुत्र हुसैनी, निवासी मोहल्ला मदारगंज, थाना मोठ, झाँसी (उम्र 27 वर्ष), 3. अमित अहिरवार पुत्र चन्द्रशेखर, निवासी ग्राम कुम्हरिया, थाना मोठ, झाँसी (उम्र 32 वर्ष), 4. फिरोज खांन पुत्र याकूब खां, निवासी ग्राम कुम्हरिया, थाना मोठ, झाँसी (उम्र 30 वर्ष), 5. मुबारक अली उर्फ बबली पुत्र श्याम खां, निवासी ग्राम कुम्हरिया, थाना मोठ, झाँसी (उम्र 37 वर्ष), 6. नफीस खां पुत्र गुल्ली उर्फ गुलाब खां, निवासी ग्राम कुम्हरिया, थाना मोठ, झाँसी (उम्र 34 वर्ष), 7. फैजान पुत्र सन्नू, निवासी मोहल्ला मदारगंज, थाना मोठ, झाँसी (उम्र 17 वर्ष) (बाल अपचारी)

बरामदगी

02 नग जिन्दा भैंसें, एक पिकअप वाहन, दो मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा 315 बोर ल दो कारतूस (अभियुक्त मुबारक अली उर्फ बबली के कब्जे से)

अभियुक्त मुबारक अली उर्फ बबली के कब्जे से अवैध असलहा मिलने पर उसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 1. उ0नि0 रामचन्द्र, अवधेश कुमार, उ0नि0 राजेन्द्र, योगेन्द्र सिंह, हे0का0 रंजीत सिंह, 6. का0 रोहित कुमार 7. हे0का0 सरनाम सिंह,8. का0 योगेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग