
- बच्चों ने नारों और तख्तियों के साथ दिया शिक्षा का संदेश
Prayagraj: “हर बच्चा स्कूल जाए, पढ़ा-लिखा देश बनाए”, “बेटी पढ़ाओ-बेटा पढ़ाओ” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ मंगलवार को शंकरगढ़ में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आज जुलाई से शुरू हुए इस विशेष अभियान में स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली का शुभारंभ ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) शंकरगढ़ से हुआ, जिसमें पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की छात्राओं ने भाग लिया।
रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर, तख्तियां और स्लोगन लिए मोहल्लों व बाजार क्षेत्रों से होते हुए निकले। उन्होंने “आओ चलें, स्कूल चलें”, “शिक्षा सबका अधिकार है” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया और अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की।रैली का नेतृत्व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों ने किया। प्रमुख रूप से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुखराम, इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह, नृपेंद्र सिंह, चेतन शर्मा, अतुलेश्वरी गुप्ता, मनीष सिंह, अजय सिंह, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन यास्मीन, जीजीआईसी से सोनी आर्या, अंबिका सिद्धार्थ, सीमा, रचना सिंह, आरती सिंह, आकांक्षा सिंह, सारिका व वंदना सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें:
भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/
लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/