Maharajganj: सोनाड़ी रोड पर संदिग्ध हालत में मिले दो युवक और एक युवती, एंटी रोमियों करप्शन टीम की कार्रवाई

Maharajganj: चौक थाना क्षेत्र में संचालित एंटी रोमियों करप्शन टीम ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोनाड़ी रोड पर संदिग्ध परिस्थिति में मौजूद दो युवकों और एक युवती को हिरासत में लिया। टीम को देख तीनों हड़बड़ाए, जिसके बाद तत्काल उन्हें थाने लाया गया।

टीम में शामिल पुलिसकर्मी पंकज सिंह, चन्द्रगुप्त मौर्य और महिला कांस्टेबल प्रियंका यादव क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सोनाड़ी रोड के किनारे एक युवती दो लड़कों के साथ बातचीत करते दिखाई दी। स्थान की संवेदनशीलता को देखते हुए टीम ने तत्काल तीनों से पूछताछ की और फिर थाने लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने में युवती के परिजनों को बुलाकर पूरी जानकारी दी गई और उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, दोनों युवकों के परिजनों को भी थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है,तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इस सम्बन्ध में चौक थानाध्यक्ष रामचरन सरोज से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों,धार्मिक स्थलों,विद्यालयों व सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले,आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त युवकों पर सख्ती बरती जाएगी। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे क्षेत्र में मर्यादा और अनुशासन बना रहेगा।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप